कैमूर : मवेशी चोरी मामले में चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने कुढ़नी थाना क्षेत्र से बीते 17 जनवरी की रात हुई मवेशी चोरी मामले के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सोमवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 17 जनवरी की मध्यरात्रि भटपुरवा निवासी मिथुन राय पिता मंजी राय के दरवाजे से बंधी एक भैंस और उसका एक बच्चा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिसके लिए नुआंव थाना में मामला दर्ज कर जाँच किया गया, जाँच में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, चोरी की गई एक भैंस, एवं एक पाड़ी एक मिनी ट्रक (जो बिना नंबर का) बरामद हुआ है.
एसपी ने बताया कि एक भैंस चोरी का गैंग सक्रिय हैं, जिसका मुख्य सरगना टुन्ना उपाध्याय बक्सर बिहार है, जो इस चोरी की घटना में शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में दौलत पासवान पिता बदन पासवान, राकेश पासी पिता स्वर्गीय रामराज पासी, वीरेंद्र राम पिता बसावन राम, बाबूलाल पिता राजकुमार सभी ग्राम निवासी नुआंव, थाना नुआंव, निवासी शामिल हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.