कैमूर : आपसी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना सोनहन थाना के कुकराढ गांव की है. हत्या की वजह खेत मे रोपनी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है, जिसमे दोनों पक्षो की ओर से जमकर लाठियां चली. जहां एक की मौत हो गयी, वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि किसान गीता गौड अपने पट्टीदार से पैसे पर चार साल के लिए खेत लिया था. पर पट्टीदार चार साल बीतने से पहले ही खेत पर कब्जा करना चाहता था. जिसको लेकर शुक्रवार को दोनो में विवाद हो गया. दोनो तरफ से जमकर लाठी चली. जिसमें किसान की मौत हो गई.
वहीं सदर अस्पताल में शव को रख कर परिजन घंटो हंगामा करते रहे. जिसके बाद भभुआ डीएसपी ने आकर लोगों को समझाकर शांत कराया. परिजनों का कहना था कि चार लाख मुआवजा और सभी आरोपीयों को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए. मामले को लेकर पुलिस जांच में जूटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.