Abhi Bharat

मुंगेर : पुलिस की मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या

मुंगेर में पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियो ने दो ग्रामीणों को बेरहमी से कुल्हड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बघेल पहाड़ी के जंगल की है.

बता दें कि जिले में 70 किलोमीटर दूर नक्सलियो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है वही नक्सलियो ने पुलिस की मुखबरी के आरोप में एक ही पंचायत रमनकाबाद पश्चमी के दो अलग-अलग गांव के दो व्यक्ति अरुण राय और बृजलाल टुड्डू को बीती रात जनता दरबार लगाकर कुल्हड़ी से बेहरमी से गला काटकर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य ग्रामीण गजाधर टुड्डू उर्फ़ महेश किस्कु को परिवार द्वारा काफी विनती किये जाने के बाद छोड़ दिया.

बताया जाता है बीती रात साढ़े 11 बजे नक्सलियों जिसमे महिला व पुरुष हाथो में हथियार व वर्दी पहनकर जटातरी व बघेल गांव पहुंचे. जिसके बाद जटातरी गांव निवासी अरुण राय और बघेल गांव निवासी बृजलाल टुड्डू और गजाधर टूडू को अपने साथ ले गये. लेकिन जब नक्सली गजाधर टुड्डू को अपने साथ ले जा रहे थे तो उसके परिवार के सदस्यों ने उनसे काफी विनती की जिसके बाद नक्सलियो ने उसे मारपीट कर छोड़ दिया. वही नक्ससलियो ने अरुण राय और बृजलाल टूडू को गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ के सटे बघेल जंगल के जामुन के पेड़ के पास ले गये जंहा पुलिस की मुखबिरी के आरोप में दोनो की गर्दन को कुल्हाड़ी से काट दिया और फिर फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकरी मिलने में बाद पुलिस में खलबली मच गयी. जिसके बाद खड़गपुर थाना पुलिस, एएसबी जवान और एसपी अभियान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर खड़गपुर थाना लाया. फिलवक्त, पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्ची भी छोड़ी है, जिसमे पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने के साथ साथ एसपीओ को नौकरी छोड़ उनकी शरण मे जाने की चेतावनी भी दी गयी है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.