Abhi Bharat

कैमूर : कुदरा प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन, डेढ़ हजार प्रवासियों ने दिया आवेदन

कैमूर जिले मे लॉकडाउन के कारण दुसरे राज्यों से वापस अपने गांव आये प्रवासी मजदूरो को रोजगार देने के लिये शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ. कुदरा प्रखंड मुख्यालय मे आयोजित इस रोजगार मेले में सभी पंचायतो के लिये अलग-अलग काउंटर लगाये गये. जहां रोजगार के लिये प्रवासी मजदूरो की भारी भीड़ उमड़ी.

बता दें कि लगभग 1500 प्रवासी मजदूरों ने रोजगार के लिये आवेदन जमा किया. वहीं कुदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन के निर्देश पर यह रोजगार मेला लगाया गया है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिये प्रत्येक पंचायत के लिये अलग काउंटर बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि यहां आये सभी प्रवासी मजदूरों से एक फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमे लिखा है कि वह पहले क्या काम करते थे, कितना वेतन मिलता था और यहां क्या काम कर सकते हैं ? ये लिस्ट भरकर जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. जिसके आधार पर जिला प्रशासन इन सभी को उनके योग्यता के आधार पर जाब उप्लब्ध करायेगा. उन्होंने बताया कि लगभग 1500 मजदूरो ने फार्म भरा है. वहीं प्रवासी मजदूरों ने भी रोजगार मेले के आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.