Abhi Bharat

कैमूर : आठवें क्लास के छात्र विकास कुमार ने प्लास्टिक से बनाया पेट्रोल, विज्ञान मेले में लाया प्रथम स्थान

कैमूर जिले के नुआव प्रखंड के रहने वाले क्लास 8 के नुआव मिडिल स्कूल के छात्र विकास कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर कमाल कर दिया है.

बता दें कि विकास पिछले चार महीने से कड़ी मेहनत से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और उन्होंने कचरे के ढेर में से सामान इकट्ठा कर प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है. हालांकि अभी इसे हम कार या बाइक में डायरेक्ट यूज नहीं कर सकते क्योंकि अभी इसमें प्यूरीफिकेशन की जरूरत है. अभी यह इंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

बता दें कि 15 सौ रुपए की लागत में प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने की मशीन बनी है. विकास के इस अविष्कार में उसके स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का अहम रोल रहा है. जिले में विज्ञान मेला में विकास ने पहला स्थान लाकर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार और जिला का भी नाम रोशन किया है. अब, विकास राज्य स्तरीय पर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि उसमें भी अव्वल आएंगे. हालांकि यह पहली बार होगा जब कैमूर में किसी ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है विकास के इस समय पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.