Abhi Bharat

कैमूर : जल-जीवन, हरियाली अभियान को लेकर 9 अगस्त को मनाया जाएगा पृथ्वी दिवस, जिले में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

कैमूर में जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मिशन 2.51 करोड़ पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत पृथ्वी दिवस के दिन 20 लाख से अधिक पौधों को लगाया जाना है. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिलावासियों से अपील किया है कि आप पौधा रोपण में सहयोग करे.

बता दें कि राज्य में 09 अगस्त 2020 तक कम से कम 2 करोड़ 51 लाख पौधा रोपित करने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा रखा गया है. वहीं इस मिशन के अंतर्गत कैमूर जिले के द्वारा कुल 20 लाख से अधिक पौधे को वन विभाग मनरेगा जीविका कृषि यानिकि, एनजीओ, सीआरपीएफ तथा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया जा रहा है. यह कार्य पूर्ण जन सहभागीता के तहत किया जा रहा है. इसमें वन विभाग के द्वारा सभी सरकारी विभागों मनरेगा के तहत सभी पंचायतों जीविका दीदियों सभी अर्ध सैनिक टुकड़ियों,बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संगठनों तथा किसान बंधुओं के सहमती से की जा रही है.

वहीं पृथ्वी दिवस के अवसर पर कैमूर जिला प्रशासन द्वारा 20 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार सरकार के आदेश पर एक सप्ताह पहले से पृथ्वी दिवस पर कई विभाग दौरा पौधा लगाना शुरू कर दिया है. मनरेगा सहित कई विभाग मिलकर 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. कैमूर जिला आधे से अधिक क्षेत्रो में वन क्षेत्र है. जिले में जल संरक्षण होने से बिहार में पहला जिला है जहां का पानी का लेवल 10 फिर चार इंच रहा है जो रिकॉर्ड है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.