Abhi Bharat

कैमूर : नालंदा में डॉक्टर की हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने किया हड़ताल

नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या किये जाने को लेकर शनिवार को कैमूर में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए.

बता दें कि घटना के विरोध में कैमूर के सभी चिकित्सकों ने आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की. जिसके बाद जिले के सभी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल बंद कर दिए गए. सिर्फ आपात कालिन सेवा को चालू रखा गया. वहीं हड़ताली चिकित्सकों ने मृत्त डॉक्टर के परिजनों को पांच करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की.

डॉक्टरों ने कहा कि कल जिस तरह से नालंदा में मानवता शर्मसार हुई, ऐसी घटना फिर ना हो आम इसके लिए हम आमलोगों से अपील करते हैं कि कोई भी व्यक्ति घायल हो तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाए ना कि वीडियो बनाते रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.