कैमूर : खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती के लिए डीएम ने मरम्मती दल के रथ को किया रवाना
कैमूर में कोरोना को लेकर रेड जोन होने और गर्मी को देखते हुए मंगलवार को पीएचईडी विभाग द्वारा चापाकल मरम्मती सर्वेक्षण दल के रथ की शुरूआत की गई. जिसे कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि यह दल जिले के सभी प्रखंडों में जाकर खराब पड़े चापाकल की मरम्मती करेंगे, जिससे पानी के लिए लोगों को परेशानी ना हो.
वहीं डीएम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए चापाकल मरम्मती रथ को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के लिए कुल 24 रथ को रवाना किया गया है जो खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कर उसे ठीक करेंगे ताकि लोगो को पानी की समस्या ना हो. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.