Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने कोरोना वैक्सीन और जांच में तेजी लाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा गुरुवार को जिले में वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 टेस्टिंग में गति लाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पीएचसी प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई. जिसमे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में गति लाना सुनिश्चित करें.

बता दें कि जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में टेस्टिंग हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है. भभुआ, मोहनिया और चैनपुर प्रखंड को प्रतिदिन 400 टेस्टिंग, अधौरा प्रखंड में प्रतिदिन 200 टेस्टिंग एवं शेष प्रखंडों में प्रतिदिन 300 टेस्टिंग का लक्ष्य दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं पीएचसी प्रभारी को लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी दिए गए लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग लक्ष्य प्राप्ति का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन ,सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.