कैमूर : डीएम ने पहाड़ी क्षेत्रों में पानी से जुड़ी समस्याओं को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
कैमूर में शनिवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा जिले के पहाड़ी क्षेत्र के पांच प्रखंडों में होने वाली पानी की समस्या को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक की गई, बैठक में डीएम ने कई दिशा निर्देश दिए. पांच प्रखंडों में अधौरा, भगवानपुर, चैनपुर, चांद रामपुर, इत्यादि है, जहां पानी की समस्या को लेकर डीएम ने बैठक कर कई निर्देश दिए.
वहीं कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत सभी चालाकालों का सर्वे करा लें और अकार्यरत चापाकल का तत्काल मर्रामती कराए और जहां चापाकल मर्रामती लायक नहीं है वहां तत्काल नया चापाकल अधीस्थापित करें.
साथ ही उन क्षेत्रों में नल जल योजना का भी सर्वे करवा लें और जहां पर नल जल योजना कार्यरत नहीं है तत्काल उसे चालू करना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रखंड संबंधित प्रखंडों के प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर पानी से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.