कैमूर : डीएम ने शिक्षक नियोजन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एंव शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक
कैमूर में शनिवार को जिला पदाधिकारी द्वारा 12 जुलाई को निर्धारित पंचायत स्तरीय शिक्षक नियोजन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियोंके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी नियोजन इकाईवार अलग-अलग वीडियोग्राफर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि काउंसलिंग हेतु नियोजन इकाईवार टेबल लगाते हुए प्रत्येक टेबल पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ और मोहनिया को निर्देशित किया गया कि सभी नियोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नियोजन स्थल पर ससमय उपस्थित होकर नियोजन प्रक्रिया का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग), सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.