कैमूर : जिला प्रशासन ने होली और शबे बरात को लेकर किया अधिकारियों के साथ बैठक, शांति भंग करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
कैमूर में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गया. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए.
बैठक में डीएम ने कहा कि होली का त्यौहार 18/03/2022 से 19/03/2022 तक मनाए जाने की सूचना है. दिनांक 17/03/2022 की रात्रि में होलिका दहन संपन्न होगा. इसी दरमियान दिनांक 18/03/2022 एवं 19/03/2022 को “शब ऐ बरात” का त्यौहार भी मनाया जाना है, इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि में कब्रिस्तानो/मजारों,मस्जिदों में जाकर इबादत की जाती है. लिहाजा, दोनों त्योहारों के अवसर पर सजग एवं सचेष्ट रहकर सतत निगरानी रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया जाना अपेक्षित है.
सभी संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आपत्तिजनक पोस्ट के कारण किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.होली के अवसर पर संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थानों पर भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल में कुल 184 दंडाधिकारी/पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. वहीं समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 17/03/2022 के अपराहन 2:00 बजे से दिनांक 20/03/2022 के अपराहन 2:00 बजे तक विशेष रूप से कार्यरत रहेगा. इसमें एक वितंतु सेट दिनांक 17/03/2022 से लगातार कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में एक दूरभाष कार्यरत रहेगा. जिसकी दूरभाष संख्या 06189-222080 है. वहींहोली पर के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भभुआ को निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी भभुआ, मोहनिया एवं भभुआ शहर तथा वैसे सभी प्रखंडों में अधिष्ठापित पेयजल आपूर्ति प्रतिष्ठानों जलमीनारों की स्वच्छता एवं परिचालन की अनवरत व्यवस्था अपने अस्तर से करेंगे एवं खराब चापाकलो की मरम्मती इस त्यौहार के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी /थानाध्यक्ष /अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. होली त्यौहार के अवसर पर भभुआ थाना एवं मोहनिया थाना पर अग्निशाम की व्यवस्था अग्निशमन पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया द्वारा की जाएगी ताकि आकस्मिता पड़ने पर अग्निशाम वाहन का उपयोग किया जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ/नगर पंचायत मोहनिया/ रामगढ़ /कुदरा /हाटा को निर्देश दिया गया है कि होली के अवसर पर शहर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही भभुआ/ मोहनिया शहर में जगह-जगह पर निर्मित शौचालय की सफाई करा कर आम जनता के लिए खोल देंगे तथा सतत अनुश्रवण करने हेतु भ्रमण करते हुए 24 घंटे स्वच्छता सुनिश्चित कराएंगे. अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/ मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/ मोहनिया एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पदाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 से संबंधित विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा निर्देशों (SOP) का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.
बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, वरीय उप समाहर्ता नजारत शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.