कैमूर : फुटबॉल खेलने के दौरान किशोर ने दूसरे किशोर के सीने में घोंपा चाकू, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के कुलहडिया गांव में फुटबॉल खेलने के दौरान हुई झड़प में एक किशोर ने दुसरे किशोर को सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घायल किशोर सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी मुन्ना चौहान का 13 वर्षीय पुत्र रिंकू चौहान है.
वहीं सदर अस्पताल पहुंचे उसके पिता ने बताया कि आज गांव के सभी बच्चें गांव के स्कूल के पास फील्ड में फुटबॉल खेल रहे थे, इसी दौरान गांव के ही फुटबॉल खेल रहा बच्चा के साथ मेरे बेटे की किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. इसी दौरान दूसरे बच्चें ने चाकू लेकर मेरे बेटे के सीने में घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद साथ में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को सूचना दी, तब हमलोग पहुंचे, उसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाए हैं, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
वहीं घायल के पिता ने बताया कि इलाज का सारा पैसा आरोपी के परिजनों द्वारा ही दिया जा रहा है, वो लोग भी काफी दुखी हैं, सुनते ही साथ-साथ चले आएं हैं और मेरे बेटे का इलाज करा रहें हैं. गांव का ही मामला है और उपर से दोनो नादान उम्र के हैं, इसीलिए हमलोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस थाना को नहीं दिया है. हमलोग आपस में ही सझौता कर लिए हैं, उधर डॉक्टर साहब का भी कहना है कि मेरा बेटा खतरे से बाहर है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.