Abhi Bharat

कैमूर : बालू माफियाओं के गुर्गो की गुंडागर्दी, ओवरलोड ट्रक का फोटो खींचने पर पत्रकार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

कैमूर में एक तरफ जहां अवैध बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड ट्रक का फोटो खींचने पर पत्रकार को बंधक बनाकर बालू माफियाओं के गुर्गों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की है. पीड़ित पत्रकार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के रहने वाला तुराब खान बताए जाते हैं. तुराब खान ने स्थानीय पुलीस को आवेदन के माध्यम से अपनी आप बीती बताते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. तुराब खान द्वारा पुलिस को दिए गए आवदेन में कहा गया है कि मैं गांव डुमरी से से कस्थरी चौराहा के तरफ जा रहा था, उसी दरमियान कस्थरी के पास ओवरलोड बालू लदे ट्रक जो टोल प्लाजा डीडखिली पार कर कर्णपुरा ओवरब्रिज होते हुए कस्थरी मुख्य द्वार पार पर ककरैत चेकपोस्ट की तरफ जा रहा था. ट्रक को देख मैं सड़क के किनारे खड़ा हो गया और ओवरलोड ट्रक बालू वाहन का फोटो खींचने लगा, तभी गाड़ी को संरक्षण दे रहे बालू माफियाओं के गुर्गे अपनी सफेद रंग की कार से आकर मुझे धमकाने लगे. कार बिना नंबर प्लेट की थी. मुझे अपनी कार में जबरदस्ती खींचकर एक सुनसान जगह पर ले गए और अभद्र गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे. साथ में देशी कट्टा मेरे सर पर रख जान से मारने की धमकी दिए. पीड़ित ने पांच हमलवारों का नाम प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि हमलावरों के सहयोग के लिए एक दूसरी कार में भी चार अज्ञात लोग थे. पिटाई से जब पीड़ित बेहोश हो गया तो बेखौफ बालू माफियाओं के गुर्गे उसे वहीं छोड़कर चले गए. पीड़ित जब होश में आया तो किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने गांव पहुंचा. इसके बाद गांव के सरपंच व कुछ स्थानीय लोगों के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का पीएचसी पर इलाज किया गया.

वहीं इस पूरे प्रकरण में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.