Abhi Bharat

कैमूर : लाठी-डंडे से पीट-पीट कर आठवीं क्लास की छात्रा को उतारा मौत के घाट

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में खेत में साग खोटने की सजा देते हुए आठवीं क्लास की एक छात्रा को पिता और पुत्र के द्वारा बेरहमी तरह से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. तत्काल आरोपित के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जबकि इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग एवं आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

घटना के संबंध में मृत छात्रा 15 वर्षीय सुंदरी कुमारी के पिता जितेंद्र राम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नंदना गांव के सिवान में थोड़ी बहुत जमीन इनकी भी है, जहां शाम के पहर पुत्री सुंदरी कुमारी छोटी बहन के साथ गई हुई थी. तभी बगल के खेत में साग देखकर खोटने लगी. खेत के मालिक राम अवतार यादव एवं उनके पुत्र के द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट किया जाने लगा और दुपट्टे को गले में फंसा कर खींच जाने लगा, जिस कारण से बच्ची अधमरी हो गई. वहां से घर भाग कर आते-आते बीच रास्ते में गिरकर मौत हो गई.

घटना की सूचना पर तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां से इलाज के लिए छात्रा को भभुआ अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद मृतक छात्रा के परिजनों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग एवं छात्र के मौत का मुआवजा एवं आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग रखी गई है. परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों को गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा.

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामानंद मंडल के द्वारा बताया गया, घटना की सूचना मिलते ही मौकें पर पुलिस पहुंच चुकी है. परिजनों को समझने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके बीते छः घंटा से शव पड़ा रहा है. आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, आरोपितों के घर में ताला बंद है सभी लोग फरार हैं. छापेमारी जारी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रात 2:30 बजे पहुंचे भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी इसके बाद परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा उसके बाद कठोर से कठोर सजा दी जाएगी इसके बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुड़ गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.