Abhi Bharat

बेतिया : महापौर ने निगम के विभिन्न वार्डों के कुल 85 लाभुक परिवारों के बीच 65.40 लाख की राशि का किया वितरण

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 28 लाभुकों का मकान तैयार हो जाने पर इनको प्रतिकात्मक रूप में उनके मकान की चाभी और अंतिम किस्त की राशि का कागजात सौंपा.

इस मौके पर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि खुद का भी पक्का छतदार मकान का सपना पाले गरीबों के लिए “सबके लिए आवास” योजना वरदान साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने नगर निगम क्षेत्र के एक भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहने देना हमारा संकल्प है. इसको लेकर जनता को उसका वाजिब हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है.

नगर निगम के महापौर कक्ष में ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ योजना के चौथे किस्त मद में तीस- तीस हजार रूपये के भुगतान का कागजात 28 लाभुकों क्रमश मो सलाउद्दीन खान, मो सरफराज खान, अरमान अली, भिखम यादव, ओजैर अहमद, रामप्रवेश ठाकुर, भरत प्रसाद, हजरा खातून, गीता देवी, अब्दुल सलाम, राजेश्वर ठाकुर, मो सरफुदीन अंसारी, सजादा खातून, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, शर्मीला देवी, समसून नेशा, शबनम अब्दुल्लाह, बेबी देवी, तबस्सुम नेशा, मो कलाम आदि को महापौर ने सौंपा.

57 लाभुकों को दिया गया 1-1 लाख का अंशदान

इस मौके पर महापौर के हाथों दूसरी किस्त कुल 57 लाभुकों को एक-एक लाख का अंशदान दिया गया. जिसमें नगर निगम के विभिन्न वार्डों की लाभुकों में शांति देवी, लीची देवी, रामकली देवी, वाकू साह, पनवा देवी, दिलीप यादव, मोह० एकराम, नंदन यादव, सुनैना देवी, बेगम खातून, सुमित्रा देवी, मो सलीम मियां, जरीना हकतुम, मालती देवी, सुबोध राम, आशा देवी, शोभा देवी, नथुनी महतो, अध्या महतो, द्रौपदी देवी, राजेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा, शामू राम, लालन पटेल, सहजादी बेगम, संध्या देवी, मो महरूफ अंसारी, ताहिर आलम, अमाना खातून, जैबुन नेशा, मिसरून नेशा, जलेखा खातून, ओमप्रकाश साह, संजय गिरि इत्यादि के नाम शामिल हैं.

इस मौके पर नगर आयुक्त शंभु कुमार ने बताया कि आज सबके लिए आवास योजना के विभिन्न स्तर के कुल 85 लाभुक परिवारों के बीच 65.40 लाख की रकम का वितरण किया गया है. इस मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, मो शहजाद, अमित कुमार, साहेब अली, मो तबरेज, जुलम साह, संजय शर्मा, मो कजाफी, पार्षद मो जुबेर आदि की भी सहभागिता रही. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.