कैमूर : फुटपाथी दुकानदारों के लिए कोरोना जांच शिविर आयोजित, 200 लोगों का हुआ सैंपल कलेक्शन
कैमूर के भभुआ में सोमवार को एसएस गर्ल्स हाई स्कूल में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां फुटपाथी दुकानदारो का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर वार्ड के लोगो को कोरोना जांच कराया जा रहा है, ताकि एक भी व्यक्ति छूट ना जाए जिससे कि कोरोना अपना पाव पसारें. जांच शिविर में करीब 200 लोगो की कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल कलेक्शन हुआ.
गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,005 तक पहुंच गई है जबकि 804 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी भी जिले में 109 कोरोना मरीज एक्टिव हैं जबकि 11 लोगो की मौत हो चुकी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.