Abhi Bharat

कैमूर : कांग्रेस द्वारा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50वीं वर्षगांठ पर सैनिक सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

कैमूर में बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भभुआ के जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सैनिक सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय इंदिरा जी की कूटनीतिक सफलता के परिणाम स्वरूप 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किए थे. लोग इतिहास बदलते हैं लेकिन स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने इतिहास के साथ भूगोल भी बदल दिया है और भारत के विभाजन का बदला पाकिस्तान के दो टुकड़ों कर ले लिया. जिसके बाद देश के लोगों ने इंद्रा गांधी को देवी का अवतार मान लिया था उनके समय मे यह बड़ा कारनामा किया गया था. इसके साथ ही सभा में बैठक के दौरान पार्टी से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा भी की गई.

कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह कुशवाहा, सुदर्शन राम, राजीव रंजन पांडेय, देवजी पटेल, परशुराम तिवारी, हरि सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनन हुसैन, दीनानाथ गिरी, उमा शंकर पासवान, कृष्ण मोहन पांडेय, मृत्युंज मिश्रा एवं राजेश पटेल के साथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.