Abhi Bharat

कैमूर : चैनपुर सील, सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भेजा गया एएनएमएमसीएच गया

कैमूर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को डीएम और एसपी चैनपुर पहुचें और पूरे इलाके को सील करा दिया. वहीं सभी कोरोना पॉजिटिवों को गया के एएनएमएमसीएच में भेज दिया गया.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को भभुआ के भूपेश गुप्त कॉलेज में बनें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जहां से उन्हें आज दोपहर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेमोरियल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिलें में 221 लोगो को होम कवारेंटाइन किया गया है. आठ लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, इसके अतिरिक्त छः लोगो को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

डीएम ने सख्त आदेश जारी करतें हुए लोगो से कहा है कि जिस क्षेत्र को सील किया है वहां के लोगो को किसी प्रकार की कोई जरुरत पड़ती है तो प्रशासन को सूचना देना है. प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा. लेकिन यदि कोई बिना सूचना या प्रशासन के आदेश के बिना बाहर निकलता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.