Abhi Bharat

सीवान : प्रेस क्लब के सदस्यों ने बड़हरिया में डोर-टू-डोर जाकर किया खाद्य सामग्री का वितरण

सीवान जिले में विभिन्न पत्रकार संगठनों के पत्रकारों को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाने के उद्देश्य से स्व पत्रकार राजदेव रंजन द्वारा गठित सीवान प्रेस क्लब द्वारा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हुए गरीब, लाचार और असहाय मजदूरों की लगातार मदद की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को प्रेस क्लब की टीम बड़हरिया प्रखंड पहुंची और वहां के स्थानीय पत्रकारों के साथ जाकर दर्जनों परिवारों के बीच खाद्य एवं राहत सामग्री का वितरण किया.

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे जारी 40 दिनों के लॉकडाउन की वजह से रोज काम कर अपने घर का खर्चा चलाने वाले गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के समक्ष जीवन यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिसको देखते हुए जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनें, स्वयं सेवी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावें जिला विधिक सेवा प्राधिकार और कई राजनीतिक दलों द्वारा लोगों की लगातार मदद की जा रही है. ऐसे में जिले के वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की सलाह पर प्रेस क्लब ने भी लोगों की मदद के लिए आगे आने का निर्णय लिया. बुधवार को जहां प्रेस क्लब के सदस्यों ने महाराजगंज अनुमंडल में जाकर सैकड़ो परिवारों के बीच मास्क और राशन का वितरण किया वहीं शुक्रवार को बड़हरिया पहुंच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं जरूरतमंदों के एक-एक घरों के दरवाजे पर जाकर लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया.

इस मौके पर सीवान प्रेस क्लब के अध्यक्ष और एबीपी न्यूज़ के जिला रिपोर्टर कैलाश कश्यप, कशिश न्यूज़ के जिला संवाददाता निरंजन कुमार, रिपब्लिक टीवी के जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार, न्यूज़ पोर्टल लाइव10 के संपादक शाकिब अहमद, एजेएन न्यूज़ के संपादक अमित कुमार सिंह, एटीएन के सिटी संवाददाता रेयाज अहमद, सीवान न्यूज़ संपादक राहुल कुमार व अंकेश कुमार, न्यूज़ इंडिया तक के संपादक सरफराज अहमद व राजू कुमार, न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जिला संवाददाता नज़रे आलम, आजतक न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता चन्दन कुमार व कैमरामैन आशीष कुमार (गोलू), न्यूज़ पोर्टल आशा न्यूज़ के ब्यूरो चीफ अनूप कुमार व संवाददाता पौरुष कुमार के अलावें बड़हरिया प्रखंड के पत्रकार नेयाज अहमद, फारूक अहमद और परमानंद पांडेय मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.