कैमूर : आत्महत्या निकला मौसी के घर आए युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल को किया बरामद
कैमूर में सोमवार को यूपी से मौसी के घर आए युवक की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है.
बता दें कि यूपी के प्रयागराज से आयुष अग्रवाल उर्फ गोलू कुमार नामक एक युवक सोमवार को अपनी मौसी के घर आया था, जहां शाम में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के मौसी के घरवालों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए वार्ड 23 के वार्ड पार्षद महेश खरवार पर हत्या का आरोप लगाया था. वार्ड पार्षद महेश खरवार से उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग था और तीन रोज पहले वह घर से भागकर महेश खरवार से शादी कर ली थी.
वहीं मामले में पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला हत्या के बजाए आत्महत्या का निकला. भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में वार्ड पार्षद द्वारा घर में घुसकर गोली मार हत्या किए जाने की बात गलत साबित हुई है. बकौल एसडीपीओ आयुष का अपनी मौसेरी बहन से काफी नजदीकी थी. उसने जब उसके प्रेमी के साथ फरार होने की बात सुनी तो उसने कई बार अपनी मौसेरी बहन को फोन भी किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया जिससे विक्षुब्ध होकर आयुष ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि मौके से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.