Abhi Bharat

कैमूर : बिहार सरकार उद्यमी योजना के तहत बजरंगबली प्रिटिंग प्रेस का जिप सदस्य ने किया उद्घाटन, बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग का रास्ता चुनना होगा आसान

कैमूर में बिहार सरकार की उद्यमी योजना के तहत सोमवार को भभुआ शहर के वार्ड नंबर 5 में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के बगल में जय बजरंग बलि प्रिंटिंग प्रेस का शुभ उद्घाटन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया.

वहीं मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कहा कि यह भभुआ शहर के लिए शानदार प्रिंटिंग प्रेस है, यहां आधुनिक यूनिक मशीनों से कार्ड फ्लेक्स बोर्ड तमाम तरह की स्कूलों से जुड़ी सामग्री तथा जिला के सभी विभागों के प्रिटिंग से संबंधित छपाई के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. इस प्रतिष्ठान की बेहतर भविष्य के लिए प्रोपराइटर अरुण कुमार सिंह को शुभकामना दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जो युवाओं के प्रति उद्यमी योजना है, इससे युवा काफी लाभान्वित हो रहे हैं. रोजगार युवाओं के लिए सरकार की एक बेहतर पहल है. हम पूरा प्रयास करेंगे कि सरकार से जो भी युवाओं के लिए स्कीम चल रही है, उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.