Abhi Bharat

बेगूसराय : एयर क्वालिटी इंडेक्स के अति गंभीर स्तर पर पहुंच जाने पर आंदोलित हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, वीर कुंवर सिंह चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स अति गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. पैमाने पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 466 आ रहा है. जिसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली-पटना की तर्ज पर बेगूसराय में फाग गन मंगा कर जानलेवा प्रदूषण के पीएम- 2.5 और पीएम- 10 लेवल को कम करने की मांग की. वहीं मांग की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया.

मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि बेगूसराय में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है. प्रदूषण की मार से बेगूसराय के निवासी त्राहिमाम कर रहे हैं. कैंसर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियां शहर के निवासियों को अपनी चपेट में ले रही हैं. वायु प्रदूषण की चपेट में आकर बेगूसराय के निवासी दीर्घकालिक सांस की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स का 466 पर पहुंच जाना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपातकालीन स्थिति है. इस विकराल स्थिति में नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. सड़क पर चल रहे वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए जगह-जगह पर स्थाई चेक पोस्ट बनाने की आवश्यकता है. रात में सड़क पर चल रहे वाहनों के अनावश्यक लाइट के कारण भी हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है. अनावश्यक लाइट पर जुर्माना का प्रावधान किया जाए. दिल्ली पटना की तर्ज पर बेगूसराय में विशेष तौर पर शहरी क्षेत्र में फाग गन के माध्यम से प्रदूषण कम करने की व्यवस्था की जाए. इस गन के स्प्रे से हवा में मिले हानिकारक पार्टिकल्स जमीन पर गिर जाते हैं, जो महीन टुकड़े हमारे स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंचा सकते हैं. अगर प्रदूषण कम करने के लिए युद्ध स्तर पर उपाय नहीं किए गए तो विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता शहर वासियों के साथ मिलकर रोड और रेल दोनों का चक्का जाम करने का काम करेंगे.

मौके पर रंजन पासवान, सुमित प्रसाद, अखिलेश सिंह, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद अशरफुल, भजन राम, जितेंद्र महतो, अमित पासवान, रमाशंकर महतो, राकेश साहनी और दीनानाथ साहनी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.