Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ में स्थायी सब्जी की मांग को लेकर थोक सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

कैमूर के भभुआ में स्थायी सब्जी मंडी की मांग को लेकर गुरुवार को थोक सब्जी विक्रेताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. सब्जी के थोक विक्रेताओं की मांग है कि भभुआ-मोहनियां पथ के बबूरा गाँव के पास सब्जी मंडी के लिए एक स्थायी स्थल आरक्षित किया जाए.

थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भभुआ एकता चौक के पास सब्जी मंडी में उनका माल आता है तो कभी-कभी नो इंट्री हो जाती है, जिससे उन्हे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं सब्जी मंडी का स्थान भी छोटा होने से काफी दिक्कतें होती है.

गौरतलब है कि पूर्व में नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी के लिए कुदरा बाई पास रोड में स्थान चयन किया गया था, जहाँ 18 से 19 दुकान लगाने की जगह है जब कि सब्जी विक्रेताओं की संख्या करीब 40 से 50 की है. इससे उक्त स्थान पर मंडी लगाना संभव नहीं है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.