Abhi Bharat

कैमूर : तस्करी के लिए जा रही पशुओं से भरी वैन हुई खराब, ग्रामीणों की भीड़ को देख भागे तस्कर

कैमूर || जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास पशुओं से भरी एक पिकअप वैन बिगड़ गई, जिसमें पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं गाड़ी खराब होने क बाद पशु तस्कर दूसरा वाहन मंगा कर पशुओं को लोड करने लगे तभी बाजार वासियों की नजर पड़ गई और तस्कर मात्र दो पशु लोड कर भाग खड़े हुए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी से पशुओं को पिकअप लोडकर तस्कर मोहनिया की तरफ जा रहे थे. जैसे ही पिकअप कर्मनाशा बाजार के पास पहुंची, पिकअप मे कुछ खराबी आ गई. वाहन में पशु लदे देख ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों को देख तस्कर दो पशु लोड कर वहां से भाग खड़े हुए. वहीं सूचना पर दुर्गावती पुलिस एवं एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस क्रेन के सहारे खिंचकर पिकअप को अपने साथ थाना ले गई. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समय जीटी रोड पर पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है, इससे पशु तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

बता दें की पिकअप एवं मैजिक सहित अन्य वाहनों में पशुओं को ठुसकर लाया जाता है. पशु वाहन यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करती हैं. उसके बाद जीटी रोड के रास्ते कुछ गाड़ियां सीधा मोहनिया की तरफ निकलती है तो कुछ गाड़ियां कुलहड़िया मोड़ से होते हुए कर्मनाशा नहर पकड़कर जाते हुए दिखाई देती हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.