कैमूर : होली की पार्टी मनाने के लिए बकरा व्यवसाई से कट्टा के दम पर लूट, कट्टा और कारतूस समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां होली की पार्टी मनाने के लिए बकरा व्यवसाई से कट्टा के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ हीं घटना में प्रयुक्त किया गया कट्टा, जिन्दा कारतूस और बाइक को भी बरामद कर किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव निवासी अमित पासवान बताया जाता है.
इस मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि 13 मार्च को होली के एक दिन पहले चांदों रूईया गांव के पास से चार युवकों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर एक बकरा व्यवसाई कोहारी गांव निवासी वकील हाशमी से 40 हजार रुपए की लूट की गई थी. जिसके बाद कैमूर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेजा गया एवं उनके पास से लूट किया गया कुछ पैसा कट्टा और बाइक बरामद कर जब्त किया गया. वहीं गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर घटना में शामिल मुख्य सरगना अमित पासवान को भी गिरफ्तार किया गया.
इनसे पूछताछ में पता चला कि ये लोग होली की पार्टी में मेंटेन करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें आवेदनकर्ता के द्वारा 40 हजार रुपए लूट की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस की संज्ञान में टोटल नौ हजार रुपए ही लूट का पैसा सामने आया है. जिसे सभी लोगों ने पैसा को आपस में बांट लिया था. फिलहाल इसमें तीन और लोगों का नाम आ रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).