Abhi Bharat

कैमूर : किसान की हत्या मामले में पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर में 5 साल पूर्व के हत्या मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को इसकी जानकारी मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने प्रेस वार्ता कर दी.

मोहनिया डीएसपी फ़ैज़ अहमद खान ने मोहनिया थाने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई 2018 की रात्रि कटरा कला के बहियार गांव में खेत का पटवटन करने के दौरान विजय शंकर राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में मोहनिया थाना कांड संख्या 301/18 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में फरार अभियुक्त दिनेश कुमार चौबे पिता स्वर्गीय निदर चौबे जो लहुरबारी का रहने वाला है. जो विगत 5 वर्षों से हत्या के बाद फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक कैमूर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर शिवसागर थाना क्षेत्र में छिप कर रह रहे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद अभियुक्त को रोहतास जिला के शिवसागर थाना अंतर्गत भद्रशीला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी चल रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.