Abhi Bharat

कैमूर : जिले के नए एसपी बने हरिमोहन शुक्ला, पहले माता मुंडेश्वरी का किया दर्शन उसके बाद लिया पदभार

कैमूर/भभुआ || जिले के एसपी ललित मोहन शर्म के तबादले के बाद हरिमोहन शुक्ला नए एसपी बनाए गए हैं. मंगलवार को कैमूर आते हीं नए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने पहले भारत के प्राचीन मंदिर माता मुंडेश्वरी का दर्शन किया और उसके बाद अपना प्रभार लिया.

बता दें कि आज मंगलवार को माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे एसपी ने हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर में नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए मिला है. जहां सबसे पहले अपने पूरे परिवार के साथ माता मुंडेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके बाद एसपी पद के लिए पदभार लिए हैं. वहीं उन्होंने कैमूर जिलावासियों से अपील किया कि नए साल पर शांति व्यवस्था के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने और मनाने के लिए जाएंगे ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे.

वहीं कैमूर के नए एसपी का भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के साथ साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं प्रभार लेने के बाद ऐसी ने सभी कांडों की फाइल मंगाकर जांच की और कांडों के जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply