Abhi Bharat

कैमूर : एक अज्ञात समेत दो व्यक्तियों के शव को पुलिस ने किया बरामद, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

कैमूर/भभुआ || जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक अज्ञात समेत दो व्यक्तियों के शव को पुलिस ने बरामद किया है, जिसे देख लोग हत्या कर शव फेंकने का आशंका जता रहे हैं. जिसमें एक शव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के नहर के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का है, वहीं दूसरा शव अधौरा जंगल के खामकला बांध में पानी के ऊपर तैरता मिला है, जिसकी पहचान भगवानपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, एक मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामअधार मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र रामधनी मुसहर बताया जाता है, जो 26 दिसंबर से ही घर से लापता था, जिसका आज अधौरा जंगल के खामकला बांध में शव तैरता हुआ मिला है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि 26 दिसंबर को जब घर से जंगल के लिए निकला तो उसके बाद घर वापस नहीं लौटा, काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं आज पुलिस द्वारा बताया गया है कि खामकला बांध से उसके शव को बरामद किया गया है. परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि हत्या कर शव फेंक दिया गया है.

वहीं दूसरा शव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के ग्रूस के पास नहर के किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटा के लिए मर्चरी हाउस में रखा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.