Abhi Bharat

कैमूर : गोली लगने से घायल फल व्यवसाई की छः दिनों बाद इलाज के दौरान मौत, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

कैमूर में गोली लगने से घायल मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 11 निवासी बशीर खान की रविवार की देर शाम इलाज के दौरान छः दिन बाद मौत हो गई. उनकी मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के छः दिन बाद भी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मौत के बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने चांदनी चौक पर अपराधियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर जाम कर दिया.

मालूम हो कि 11 दिसंबर को फल व्यवसायी बसीर खान को मोहनिया शहर के स्टेशन रोड मे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल दिया था. गोली लगने के बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल मोहनिया मे भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. स्वजन उनका इलाज वाराणसी में करा रहे थे इस बीच रविवार की शाम उनकी मौत हो गई, उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहरा मच गया रो-रो का बुरा हाल है.

वहीं सूचना पर पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान ने कहा कि फल व्यवसाय को कुछ रोज पहले अपराधियों द्वारा गोली मार दिया गया था, जिनकी कल इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके विरोध में अक्रोशित होकर लोगों ने मोहनिया चांदनी चौक को जाम किया था और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस द्वारा उनकी मांग को स्वीकार किया गया है तथा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर कारवाई की जाएगी. फिलहाल, लोगों को समझने के बाद जाम को हटा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.