Abhi Bharat

कैमूर : जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में वन विभाग की पुलीस ने तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार, एक भराठी बंदूक एवं मांस को किया जप्त

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुआ के खरेठवां जंगल में वन विभाग की पुलीस ने जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से एक भराठी बंदूक एवं सुअर के मांस को बरामद कर जप्त कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार शिकारियों में रामगढ़ प्रखंड के भतौनी गांव निवासी मुन्ना बिंद का पुत्र अंतू कुमार बिंद, स्व भिखारी बिंद का पुत्र संजय बंद तथा चैनपुर प्रखण्ड के लोहरा गांव निवासी रामजी बिंद का पुत्र रामायण बिंद हैं. वहीं भभुआ सदर अस्पताल में सभी का मेडीकल जांच कराया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

कैमूर वन विभाग पदाधिकरी चंचल प्रकाशम ने बताया कि वन विभाग की पुलीस को गुप्त सूचना मिला था कि भगवानपुर प्रखंड के चूआ परिसर अंर्तगत खरेठवा जंगल में कुछ लोगों द्वारा जंगली सुअर का शिकार किया गया है और उसके मांस को बेचा और पका कर खाया जा रहा है. जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया और वहां से सुअर का ढाई किलो कच्चा मांस और तसली में बनाया गया सुअर के मांस को बरामद किया गया. इसके साथ ही छानबीन के दौरान शिकार करने वाला एक भराठी बंदूक एवं कुल्हाड़ी एवं बाइक को बरामद कर जप्त किया गया है. जिसपर वन विभाग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.