Abhi Bharat

कैमूर : ईद पर्व लेकर भभुआ एसडीएम और डीएसपी ने की शांति समिती की बैठक, अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर होगी पुलिस की पैनी नजर

कैमूर || जिला के भभुआ बहुदेशीय भवन में शांति पूर्वक ईद पर्व मनाने को लेकर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और डीएसपी शिव शंकर कुमार ने शांति समिती की बैठक की. अधिकारियों ने लोगों से शांति पूर्वक ईद मानने की अपील की. इसके साथ ही बताया कि अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी.

भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि ईद का पर्व भाईचारा का पर्व है, इसे शांति पूर्वक मनाए. उन्होने लोगो से अपील किया कि अगर किसी तरह की कोई परेशानी नजर आ रही है तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दें, ताकि मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाई किया जायेगा. वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. वहीं बैठक के दौरान भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने कहा कि ईद पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक की गई है, ताकि लोग शांति पूर्वक ईद पर्व को मनाएं. इसके साथ ही बैठक मे उपस्थित सभी लोगों से उनका हाल और मांग को जाना गया है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि ईद पर्व के दिन शांति बनाएं रखने को लेकर भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों और चौक-चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो सके. इसके साथ ही उन्होनें लोगो से अपील किया कि किसी भी तरह के अपवाहो पर ध्यान नहीं दे, अगर कोई सूचना या किसी प्रकार की दिक्कत समझ में आ रही है तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दे. जहां तत्काल पुलिस पहुंच कर मामले का समाधान करेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ईद पर्व की बधाई दी.

बैठक में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार भभुआ एसडीएम विजय कुमार के अलावे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भभुआ सीओ, बीडीओ, समाजसेवी, सर्वदलीय पार्टी के जनप्रतिनिधि सहित शांति समिती के सभी सदस्य मौजुद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.