नालंदा : भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ छः लोग गिरफ्तार
नालंदा || पुलिस को लोकसभा चुनाव के पूर्व बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छः लोगों के साथ भारी मात्रा में हथियार और कारतूस को बरामद किया है.
शनिवार को सदर डीएसपी नरूल हक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दिनों लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर मोहल्ला में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर गोलीबारी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बगल के घरों में हथियारों के साथ छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ फिर से घेराबंदी की और छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के घरों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने चार पिस्तौल, दो देसी कट्टा, पांच मैगजीन और 126 जिंदा कारतूस बरामद किए. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.