कैमूर : बहन के घर रह रहे युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, नदी किनारे मिला शव

कैमूर/भभुआ || अपनी बहन के घर रह रहे एक 22 वर्षीय युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को नदी किनारे उसका शव बरामद किया गया. घटना देनवा गांव की है.

बताया जाता है कि बरना गांव निवासी ददन बिंद का 22 वर्षीय पुत्र राम अवतार बिंद दो माह से अपनी बहन के गांव देनवा में रह रहा था. शनिवार को रात में खाना खाने के बाद वह सोने चला गया. वहीं रात्रि में शौच लगने पर वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित नदी किनारे चला गया, जहां नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई. रविवार को नदी के तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने नदी में शव देखा था तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
वहीं सूचना मिलने की बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).