Abhi Bharat

कैमूर : बहन को परीक्षा केन्द्र से लाने जा रहे बाइक सवार को टेंपू ने मारी टक्कर, मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां जिला प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी सीएनजी टेंपू की रफ्तार में कमी नही आ रही है, जिस कारण रोज ही बड़ी घटनाएं घट रही है. ताजा घटना कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडरा छौंनी के पास की है, जहां बाइक से बहन को परीक्षा केन्द्र कुदरा से लाने जा रहे एक यूवक को तेज रफ्तार सीएनजी टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक यूवक रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी विक्रम पासवान का 19 वर्षीय पुत्र राजा पासवान बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बाइक से कुदरा परीक्षा केंद्र पर अपनी बहन को छोड़ कर घर आया था. परीक्षा खत्म होने वाली थी, तो उसे लाने के लिए जा रहा था. तभी कुदरा के गुडरा छावनी के पास तेज रफ्तार सीएनजी टेंपू ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उसे कुदरा पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.

वहीं सदर अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों मे चीख पुकार मच गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने सीएनजी चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.