कैमूर : जामुन तोड़ने के दौरान डाली टूटा, कुंआ में गिरने से ग्यारह वर्षीय बच्चे की मौत
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां जामुन तोड़ने के दौरान पेंड़ का डाली टूट जाने से कुंआ में गिरने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोनाहन थाना क्षेत्र के पचागांवा गांव की है.
बताया जाता है कि पचागांवा गांव निवासी सुनील यादव का 11 वर्षीय पुत्र सोमवार की सुबह 9 बजे घर से खाना खाकर गांव के युवकों के साथ कुदरा पथ के पास जामुन के पेंड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था. तभी अचानक पेड़ की टहनी टूट गयी. पेंड़ के नीचे कुंआ था जो बारिस होने के कारण पानी से लबालब भरा हुआ था. जिसमें बच्चा सर के बल गिर गया और सर मिट्टी में धंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. करीब एक घंटे बाद गांव के बच्चों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद गांव मे मातम छा गया.
वहीं परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को कुंए से निकाला गया और गांव में चक्की पर घुमाने के बाद फिर उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.