कैमूर : चैनपुर के भरीगांवां गांव में एक व्यक्ति का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के भरीगांवां गांव के पोखरे के पास से एक व्यक्ति का शव पाया गया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइन्दी गांव निवासी झग्गु राम के रूप में हुई है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
बताया जाता है कि झग्गु राम मंगलवार की रात को घर से निकला था. जिसके बाद आज चैनपुर के भरीगांवां के पोखरे के पास उसका शव मिला. जिसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ भेज दिया. वहीं ग्रमीणों ने बताया कि झग्गु राम की तीन शादियां हुई थी. जिसमे की पहली और दूसरी बीबी छोड़कर भाग गईं थीं. जिसके बाद झग्गु राम ने एक शादी-शुदा औरत लक्ष्मीना देवी को 13 डिसमिल जमीन उसके नाम लिखकर शादी कर लिया था. पर वो औरत भी एक महीना बाद उसे छोड़ कर अपने पहले वाले पति के पास चली गई, और जाने के बाद जमीन सोनाहन के पोखरा गांव निवासी गौरी राम को बेच दी थी. जब झग्गु राम ने अपने जमीन समझ कर अपनी मां की मौत होने पर उसके शव को उसी 13 डिसमिल जमीन में गाड़ दिया तो जमीन खरीदार गौरी राम ने इसकी सूचना पुलिस को दिया.
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए झग्गू राम से कब्र से शव को बाहर निकालने के लिए कहा था. तब तक ग्रामीणों द्वारा मना करते हुए कब्र से शव को बाहर नहीं निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने अगले दिन थाने पर दोनों पक्षों को बुलाया था. उसके पहले ही मंगलवार की रात्रि में झग्गू राम घर से बाहर निकला तो वापस नहीं लौटा और बुधवार की सुबह उसका शव भरीगांवां गांव से मिला. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.