Abhi Bharat

भभुआ में कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

रजनीश कुमार गुप्ता

कैमूर के भभुआ में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर भभुआ रेड क्रास में रक्त दान शिवीर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. वहीं कई युवाओं और भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने रक्त दान किया.

रक्तदान कर रहे युवाओ का कहना था कि जो सैनिक देश के रक्षा के लिए आपनी जान का कुर्बानी देते हैं उन के नाम पर हम आज रक्त दान दे रहे है. रक्त दान देने वाले लोगो में काफी उत्साह दिखी. वहीं डीएम ने रक्त दान करन वाले युवाओं को बधाई दी. साथ ही रेड क्रास के सभी अधीकारियों,सदस्यों और सदर अस्पताल भभुआ के मेडिकल टीम को भी इस आयोजन के लिए बधाई दिया. डीएम ने जिला वासियों से अपील की कि रक्त दान में भाग ले. उन्होंने कहा कि आपके रक्त दान से किसी मरीज को जान बचायी जा सकती है. रेड क्रॉस सचिव प्रसुन कुमार मिश्रा ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस पर भभुआ नगर के भाजपा युवा मार्चा के सदस्यों में रक्तदान करने की जो होड दिखी उससे भभुआ रेड क्रास धन हो गया सभी को रेड क्रास परिवार कीबधाई देते हैं.

मौके पर रेड क्रास के चेयरमैन डाँ.रामेश्वर प्रसाद सिंह ,सचिव प्रसून कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ,रेड क्रास के सदस्य आचार्य काशिनाथ मिश्रा,अनिल तिवारी, देवेंद्र तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, चंद्र भान पटेल, सत्यव्रत,पंकज, भाजपा युवा मार्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंहा, जिलाअध्यक्ष नारेंद्र कुमार आर्य, दुर्गेश चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता, रघुवंश प्रसाद, धिरू सिंह, प्रकाश आर्य, दिलिप आर्य, संदीप, अजय पासवान, परमानंद, प्रदिप, मुकेश, दिवाकर, अशोक व विश्वकर्मा तिवारी आदी मौजूद थे.

 

You might also like

Comments are closed.