कैमूर में दो सगी बहनों का अपहरण कर चार दिनों तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म

रजनीश गुप्ता
कैमूर के भभुआ में दो सगी बहनों का अपहरण कर उनके साथ चार दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बजडीहवां गाँव की है. मामले में गाँव के ही पञ्च युवको के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुयी है.
बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बजडीहवां गाँव के महादलित परिवार की दो सगी बहने पिछले 25 अगस्त की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. जहां गाँव के ही पांच युवको ने उनका अपहरण कर लिया. उसके बाद अपहरणकर्त्ता दोनों को रोहतास के सासाराम ले गये. जहां एक मकान में चार दिनों तक दोनों को रख पांचो युवको ने बारी बारी से रोजाना सभी के साथ दुष्कर्म किया. लगातार दुष्कर्म से जब दोनों बहनों की हालत ख़राब हो गयी तब 29 अगस्त को पांचो युवको ने दोनों बहनों को मोहनिया में लाकर छोड़ दिया और फरार हो गये. जिसके बाद दोनों बहने किसी तरह अपने गहर पहुंची और सभी को वृतांत सुनाया.
घटना की जानकारी के बाद परिजन दोनों को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाकर उनका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया. मामले में गाँव के हीं पांच युवको पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. वहीं भभुआ जिला पार्षद कमलेश आजाद ने दोनों महादलित युवतियों के साथ हुए इस सामूहिक दुष्कर्म की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनके साथ न्याय किये जाने की मांग की है.
Comments are closed.