कैमूर : उत्तम गुणवत्ता वाली डिजिटल एक्स-रे मशीन से लैस हुआ भभुआ सदर अस्पताल
कैमूर वासियो के लिए अत्यंत खुशी की बात है कि भभुआ स्थित सदर अस्पताल उत्तम गुणवत्ता वाली एक्सरे मशीन से लैस हो गया. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बाजाब्ता सदर अस्पताल पहुंच कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया. वहीं इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार तिवारी एवं डीएस डॉ अरविंद कुमार भी मौजूद थे.
उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल ने कहा कि बाहर के अस्पतालों की तरह भभुआ सदर अस्पताल में भी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हो गई है. रोगियों को बाहर से इस सेवा का लाभ अब नही लेना पड़ेगा. इस सुविधा से एक्स-रे की प्रक्रिया और सरल व अस्पष्ट हो गई है. यह सुविधा बिल्कुल ही निशुल्क है और जल्द ही रामगढ़ में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी.
वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन एक उत्तम गुणवत्ता वाली एक्स-रे मशीन है, जिसकी फिल्म बेहतर उपचार के लिए उपलब्ध होती है तथा रोगी पर इसके दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ते हैं. इसे एक्सरे से बेहतर माना जाता है. एक्स-रे रेडियोलॉजी टेस्ट का एक प्रकार है जिसमें एक्स-रे की किरणें की मदद से शरीर के अंदरूनी अंगो की तसवीरें ली जाती हैं. एक्स-रे से किसी प्रकार का दर्द नहीं होती है और आम तौर से सही तरीके से एक्स-रे करने से कोई हानि भी नहीं होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि डिजिटल एक्सरे की जांच रिपोर्ट रोगी पेन ड्राइव या ईमेल पर भी ले सकता है. डिजिटल जांच रिपोर्ट को मरीज कभी भी किसी विशेषज्ञ को ऑनलाइन भेज सकता है. साथ ही नई मशीन से कम रेडिएशन निकलेगा. डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने के बाद गुर्दा रोगियों को इंट्रा वीनस पाइलोग्राफी (आईवीपी) जांच के लिए निजी पैथोलॉजी का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
बता दें कि भभुआ अस्पताल में इलाज के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को अब बाहर से जांच के लिए मोटी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी. मालूम हो कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्स-रे जांच के लिए निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ता था, जिसके लिए उनको 750 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.