कैमूर : भभुआ नप मध्य विद्यालय में कोरोना के गाइड लाइन को लेकर जागरूक दिखीं छात्राएं
कैमूर में कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई हो रही है. वहीं एक मार्च से वर्ग एक से पांच तक की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर अभी से ही स्कूलों में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजर, साबुन व मास्क की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि पढ़ाई के साथ कोरोना के बारे में सभी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना से कैसे बचाव किया जाए. जिसको लेकर छात्राओं में भी जागरूकता दिखी. सभी छात्रा अपने से सोशल डिस्ट्रेनसिंग पालन कर रही हैं और यही हीं नहीं भभुआ के नगर पालिका मध्य विद्यालय की छात्राएं भी इतनी जागरूक है कि स्कूल में कोरोना के गाइड लाइन का पालन तो कर ही रहीं हैं. इसके साथ विद्यालय से निकलते हुए भी जागरूकता दिखा रही हैं. जिससे रोड पर देखने वाले लोगों को भी एक नई सिख मिल रही है.
वहीं इस विषय पर इस विद्यालय के एचएम पीयूष कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में, जब से स्कूल खुला है तब से ही इनको कोरोना के गाइड लाइन के बारे में बताया जाता है और रोज हैंड सेनिटाइजर कराके हीं स्कूल में दाखिला कराया जाता है. जिससे सभी छात्र-छात्राएं जागरूक हो गए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.