Abhi Bharat

कैमूर : जिले के सभी पीएचसी केंद्रों पर आशा कार्यकर्ता संघ ने छः सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

कैमूर में सोमवार को आशा कार्यकर्ता संघ ने कैमूर जिले के हर पीएचसी केंद्र पर छ सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज देश की आजादी का ऐतिहासिक दिन है, इस अवसर पर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने गोप गुट बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक दिवसीय धरना दिया. जहां धरना के माध्यम से आशा, आशा फेसिलिटेटरों की मांगों का ज्ञापन कैमूर चिकित्सक पदाधिकारी को देना है, जिसके तहत बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ कैमूर के द्वारा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ पर एक दिवसीय धरना दिया गया है और इस धरना के माध्यम से आशा कार्यकताओं ने छः सूत्री मांग किया है.

गौरतलब है कि आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि आशा और आशा फेसीलेटरों को स्वास्थ्य विभाग का नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए, पारितोषिक और कोरोना भत्ता सहित तमाम बकाया अविलंब भुगतान किया जाए, 40,हजार ही नहीं सभी आशा कार्यकर्ता और आशा फेसिलिटेटरों को स्मार्टफोन दिया जाए, अश्विनी पोर्टल में आशाओं को परिश्रमिक दवा लोड करने को लेकर राज स्वास्थ्य समिति एक मार्गदर्शिका जारी किया जाए, एंव आशाओं के परिश्रमिक भुगतान की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर एक मोनिटरिंग रोल गठित किया जाए और आशा कार्यकर्ताओं को रहने के लिए रूम का व्यवस्था किया जाए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.