Abhi Bharat

कैमूर : नारकीय कुंड में तब्दील हुआ पशु अस्पताल

कैमूर जिला मुख्यालय स्थित भभुआ पशु अस्पताल में इन दिनों बरसात और नाले के गंदे पानी का बाढ़ लगा हुआ है, जिससे अपने बीमार पशुओं को लेकर आने वाले आम लोगो के साथ-साथ चिकित्सालय के कर्मचारी और अधिकारी तक सभी परेशान हैं. सभी को इस वैतरणी को पार कर ही आना पड़ रहा है.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व तबाह है. वैज्ञानिक इसकी चेन तोड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रहें है लेकिन कोरोना वायरस देश में अपना पाव रोकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं कैमूर जिले के पशु अस्पताल के सामने कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. पशु अस्पताल के सामने गंदे पानी के जलजमाव से नारकीय कुंड में तब्दील हो गया है. जिससे यहां आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं बड़ी बीमारी के भी संकेत गंदे पानी दे रहा है. भभुआ शहर में स्थित पशु अस्पताल के सामने गंदे नाले के पानी का जलजमाव है, और न तो इस पर जिला प्रशासन का ध्यान है न हीं तो कोई जनप्रतिनिधि का.

वहीं पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने कई बार नगर परिषद को चिट्ठी लिखा कि इस पानी का निकासी किया जाए पर अब तक कोई भी पानी निकासी का कार्य नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि यहां मरीज आते हैं तो गंदे नाले का पानी में लांघ कर ही अस्पताल में आते हैं और हम लोग भी इसी पानी में पैर रख कर आते हैं. इसलिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.