Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा हजार के पार, होम आइसोलेशन वाले घरों पर चिपकाए जायेगें पोस्टर व पंपलेट

बेगूसराय में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हो चुका है. जिसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से अत्यंत सावधानी बरतने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

डीएम ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार अब तक 252 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. अब होम आइसोलेशन में रह रहे सभी व्यक्तियों के घर के बाहर पंपलेट एवं पोस्टर चिपकाया जाएगा ताकि आसपास के लोगों को भी कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति के संबंध में जानकारी रखे तथा वह सतर्क और सुरक्षित रह सकें.

बैठक के दौरान डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में होम आइसोलेशन में रह रहे प्रभावित व्यक्तियों को दवाओं का किट एवं उसके प्रयोग विधि की पर्ची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों का 10 दिनों तक प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर फ्लोअप तथा स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन के संबंध में निर्देश देंगे. एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसे व्यक्ति का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा. सभी चिकित्सा पदाधिकारी जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में नियमित रूप से माइकिंग कराएंगे ताकि जोखिम क्षेत्र में रह रहे हैं लोगों में जागरूकता बनी रहे. जोखिम क्षेत्र, कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जोखिम क्षेत्र के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन से ही कोरोना के चैन ऑफ ट्रांसमिशन को तोड़ने में मदद मिलेगी. इसके अलावा सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें तथा नियमित रूप से अच्छी तरह से हाथ धोते रहें तो इस पर रोक लग सकती है. बता दें कि 30 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा एक्टिव मामलों की संख्या 265 बच गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.