Abhi Bharat

कैमूर : शिक्षक नियोजन में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने की संसोधित सूची की मांग

कैमूर जिले में शिक्षक नियोजन में शिकायत रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी नियोजन प्रक्रिया में धांधली तो कभी सीट से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है. जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने सूची में संशोधन करने का गुहार लगाया है.

बता दे कि चैनपुर में कक्षा 1 से 5 तक क्लास के लिए शिक्षकों का नियोजन हुआ. जिसमें सीट से ज्यादा अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर दिया गया. वहीं अभ्यर्थी चाहते है कि सूची में संशोधन कर जल्द नियुक्ति किया जाए.

वहीं शिक्षा विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया जारी है. जल्द ही सूची प्रकाशन कर दिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.