Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन में शराब माफियाओं ने पत्रकार और उसके परिजनों पर किया जानलेवा हमला, चार घायल

कैमूर में लॉकडाउन के बीच दिन अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं पत्रकार को बचाने गए उसके परिजनों पर भी अपराधियों ने हमला करते हुए उन्हें भी मारपीट कर घायल कर डाला. घटना सोनहन थाना के पोखरा गांव की है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने प्रिंट मीडिया के एक पत्रकार कौशल किशोर पाठक पर जानलेवा हमला किया. सोमवार को पत्रकार कौशल किशोर पाठक रोज की तरह अपने कार्यालय भभुआ के लिए घर से निकले. इसी बीच घात लगाए दर्जनों अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर घायल होकर गिर गए. घर वालों को जब जानकारी हुई तो मौके पर पहुचे जहां पहले से मौजूद अपराधियों ने घरवालों पर भी हमला कर दिया गया. जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है.

पीड़ित पत्रकार कौशल किशोर पाठक ने बताया गांव के अगल-बगल कुछ लोग शराब का कारोबार करते हैं, जिससे समाज में काफी गलत प्रभाव पड़ रहा था जिसको देखते हुए मैंने सोनहन थाना को इसकी सूचना दी थी. इसी कारण शराब कारोबारी मेरे घर वालों से रोज बकझक करते रहते थें. लेकिन इस बार उन्होंने डायरेक्ट मुझ पर हमला कर दिया. मुझे पिटता देख छुड़ाने आए मेरे घर वालों पर भी उन्होंने हमला बोल दिया जिसमें हमारे परिवार के सभी लोग घायल हो गए. इस मामले पर घायल पत्रकार ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की छानबीन करके दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.