Abhi Bharat

सब्जियों के बीज के पैकेट्स में छिपाकर अमृत्तसर से लायी जा रही 30 लाख की शराब बरामद

अतुल सागर

गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट पर बड़े वाहनों की तलाशी ली गयी. यहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में 390 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसे सब्जी और फसलो के बीज के कार्टून में पैक किया गया था. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने जलालपुर चेकपोस्ट पर बलथरी गाव के पास की है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुचना मिली थी की पंजाब के अमृतसर से बड़े ट्रक से मुजफ्फरपुर के लिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सुचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात एसपी के नेतृत्व में सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सब्जी और अन्य फसलो के बीज के पैकिंग में शराब का कार्टून मिला. बरामद किये गए शराब को सब्जी के बीज के नाम पर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करना था. पुलिस ने ट्रक चालक निशांत सिंह और खलासी सगन प्रीत को गिरफ्तार कर लिया है.

कुचायकोट एसआई संजीव रंजन के मुताबिक, 390 कार्टून में रखे गए 7620 बोतल शराब जब्त किया गया है. यह शराब इंडियन सीड्स नाम के सब्जी बीज के पैकेट में रखी गयी थी. बरामद शराब की कीमत करीब 25 से 30 लाख रूपये है. बहरहाल पुलिस ने ट्रक ड्राईवर और खलासी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.