गोपालगंज : पति गए सीमेंट लाने तो पड़ोसियों ने लाठी-डंडे व फरसा से वारकर पत्नी को किया अधमरा

गोपालगंज में बैकुंठपुर धर्म बारी गांव में एक महिला को को लाठी-डंडे और फरसा से मारपीट कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं महिला से सोना और चांदी की अंगूठी भी छीन लिया. घटना के समय महिला के पति सीमेंट लाने के लिए बाजार गए थे.

बताया जाता है कि घर बनाने के दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर महिला नासिन खातून 38 वर्षीय को बुरी तरह घायल कर दिया. महिला को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थिति नाजुक होने पर सदर अस्पताल किया गया रेफर बताया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मबारी गांव के मोहम्मद रातुलाह अपने पुश्तैनी जमीन पर घर बना रहा था. वह सीमेंट लाने बाजार गया, इतने में लाठी-डंडे और फेरसा से आए पड़ोसियों ने बेरहमी से महिला की पिटाई कर सोने का चैन, अंगूठी व मंगलसूत्र छीन लिया. मामले में सात लोगों खिलाफ गोपालगंज महिला थाना में शिकायत की गई है. वहीं महिला थाने ने मामले की जानकारी बैकुंठपुर थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.