Abhi Bharat

कैमूर : जिले की अंकिता का लगातार छठवीं बार जूनियर नेशनल हॉकी टीम में चयन

कैमूर जिला के भभुआ की रहने वाली अंकिता कुमारी का चयन जूनियर नेशनल हॉकी के लिए छठवीं बार चयन किया गया है. हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 22 मार्च से 3 अप्रैल तक 12वी हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के 18 सदस्य बिहार टीम में कैमूर की अंकिता कुमारी का चयन किया गया.

बता दें कि भभुआ वार्ड नंबर 15 के हीरालाल चौधरी माता लीला देवी की पुत्री अंकिता कुमारी का चयन नेशनल टीम में डिफेंडर के रूप में किया गया है. हॉकी बिहार टीम द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता 13 मार्च को खगड़िया में ओपन ट्रायल मैच के अंतर्गत चयन हुआ था अंकिता वर्तमान में एकलव्य की प्रशिक्षण केंद्र पटना में रहती हैं. अंकिता का लगातार छठवीं नेशनल हॉकी मैच होगा अंकिता के अलावा उनके बड़े भाई हॉकी के सीनियर नेशनल खिलाड़ी हैं.

अजीत कुमार एवं संजीत कुमार नेशनल टीम में चयन होने पर कैमूर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह हॉकी कोच ओमप्रकाश कुमार, महावीर सिंह, अवधेश कुमार, कबीर अली, बिरजू पटेल, दिलीप सिंह, रमेश निषाद, अधिवक्ता, तुलसी प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह, रिंकू अंसारी व राम प्रसाद सिंह इत्यादि ने चयन होने पर शुभकामनाएं दी. बिहार टीम का पहला मैच 25 मार्च को मिजोरम के साथ दूसरा मैच 27 मार्च को उत्तर प्रदेश के साथ एवं तीसरा मैच 29 मार्च को राजस्थान के साथ खेला जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.