गोपालगंज : चोरी हुई मोबाइलों को बरामद कर एसपी ने उनके मालिकों को सौंपा
गोपालगंज पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और खोई हुई 52 मोबाइल को जहा बरामद किया है. वही एसपी ने आज मंगलवार को सभी मोबाइल मालिको को एसपी कार्यालय में बुलाकर खुद अपने हाथों उनके बीच वितरण किया. अपनी खोई और चोरी हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिको के बीच खुशी का महौल है.
इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में बढ़ते मोबाइल छींनतई, चोरी और गुम होने की लगातार शिकायत मिल रही थी एमएम शिकायतों को देखते हुए एसपी के द्वारा पिछले दिनों एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. साथ ही सभी थानाध्याक्षो को यह निर्देश दिया गया था की जिले में चोरी, छिनतई और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें. जिले के सभी थानाध्यक्षों ने त्वरित कारवाई करते हुए सर्विलांस के मदद से 52 मोबाइल फोन बरामद किया. जिसे आज मंगलवार को सभी मोबाइल के मालिक को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया है.
एसपी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगो के बीच पुलिस के प्रति आस्था जगाना है एमएम खोए हुए मोबाइल की बरामद होने से अपराध पर नियन्त्रण होगा और पुलिस के प्रति आम लोगो के बीच विश्वास जगेगा. ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जांच कर रही है, जो दोषी होंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.